बस्ती जेल में कैदियों ने तैयार की सैनिटाइजेशन टनल, गुजरकर ही मिलेगी जेल में एंट्री
बस्ती जेल में कैदियों ने तैयार की सैनिटाइजेशन टनल, गुजरकर ही मिलेगी जेल में एंट्री कोरोना वायरस के संक्रमण से जेल को हर हाल में दूर रखने के लिए हर मुमकीन एहतियात बरती जा रही है। 20 मार्च से ही जिले में मुलाकाती बंद करने के बाद सभी कैदियों के लिए मास्क का प्रबंध कर दिया गया। अब जेल में दाखिल होने व…