कोरोना का खौफ, सोनौली सीमा पर 393 पर्यटकों की हुई मेडिकल जांच

कोरोना का खौफ, सोनौली सीमा पर 393 पर्यटकों की हुई मेडिकल जांच


कोरोना वायरस को लेकर लगातार सतर्कता बरती जा रही है। महराजगंज सोनौली व ठूठीबारी सीमा पर स्थापित हेल्थ हेल्प डेस्क पर नेपाल आने-जाने वाले पर्यटकों की जांच होती रही। बुधवार की शाम तक सोनौली सीमा पर डाक्टरों ने टीम ने 393 विदेशी पर्यटकों की जांच की। जांच में स्थिति सामान्य पाए जाने पर उन्हें जाने दिया गया।


सोनौली हेल्थ हेल्प डेस्क पर तैनात डॉ अशोक चौधरी, डॉ प्रिंस श्रीवास्तव, फार्मासिस्ट अशोक कुमार और महेंद्र कुमार के नेतृत्व में बुधवार की शाम तक थाईलैंड, वियतनाम, वर्मा और नेपाल के कुल 393 पर्यटकों की जांच की गई। कोरोना वायरस को लेकर पूछताछ और संदेह होने पर स्क्रीनिंग की गई। इसके साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए पर्चे भी बांटे गए। इन पर्यटकों को डॉक्टरों ने जरूरी सुझाव भी दिया।