मैप पास कराए बिना बने आठ आलीशान भवन बीडीए ने किए सीज

मैप पास कराए बिना बने आठ आलीशान भवन बीडीए ने किए सीज 











बस्ती विकास प्राधिकरण ने सख्त रूख दिखाते हुए बुधवार सुबह अवैध भवनों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की। गांधीनगर, अस्पताल रोड सहित अन्य हिस्सों में आठ भवनों को सीज कर दिया। 


बीडीए सचिव ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पीसी मीणा व अधिशासी अभियंता पंकज पांडेय की टीम भारी पुलिस बल के साथ बुधवार 10.30 बजे सुबह गांधीनगर बाजार स्थित लक्ष्मी साड़ी भंडार पर पहुंची। तीन मंजिला भवन को बीडीए ने अपनी पट्टी व बैनर लगाते हुए सीज कर दिया। इसके बाद अस्पताल चौराहे के पास स्थित निर्माणाधीन तीन मंजिला भवन को सीज किया। एके ट्रेडर्स की बिल्डिंग पर भी सीलिंग की कार्रवाई करते हुए बोर्ड चस्पा किया गया। 


सचिव पीसी मीणा ने बताया कि भवन स्वामियों ने बिना वैध नक्शे के भवन का निर्माण कर लिया है या कर रहे हैं। इनको कई बार प्राधिकरण की तरफ से नोटिस दी गई, लेकिन नोटिस का जबाब देने के बजाए निर्माण जारी रखा। इसके चलते अब भवनों को सीज करने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि बिना वैध नक्शे के निर्माण कार्य के विरूद्ध सीलिंग की कार्रवाई जारी रहेगी। 
 














  •