बस्‍ती जेल में कैदियों ने तैयार की सैनिटाइजेशन टनल, गुजरकर ही मिलेगी जेल में एंट्री

बस्‍ती जेल में कैदियों ने तैयार की सैनिटाइजेशन टनल, गुजरकर ही मिलेगी जेल में एंट्री


कोरोना वायरस के संक्रमण से जेल को हर हाल में दूर रखने के लिए हर मुमकीन एहतियात बरती जा रही है। 20 मार्च से ही जिले में मुलाकाती बंद करने के बाद सभी कैदियों के लिए मास्क का प्रबंध कर दिया गया। अब जेल में दाखिल होने वाले हर व्यक्ति को सैनेटाइज और डिसइंफेक्ट करने के लिए गेट पर डिसइन्फेक्शन टनल बनाई गई है।


जेल अधीक्षक संतलाल यादव ने बताया कि जिला कारागार में बने सैनिटाइजर की फुहारों का इस्तेमाल इस तरीके से किया जाता है कि कपड़े गीले नहीं होते हैं। उन्होंने बताया कि जेल कर्मी समेत हर व्यक्ति जेल में दाखिल होते समय डिसइंफेक्शन टनल से गुजरना होता है। यहां सैनेटाइज की फुहारें पड़ते हैं। इससे कपड़े भीखते भी नहीं है। इस प्रक्रिया से गुजरने के बाद इंफेक्शन से बचाव होता है।


जिला कारागार में बस्ती व संतकबीरनगर के करीब साढ़े 11 सौ बंदी निरूद्ध हैं। क्षमता से कहीं ज्यादा बंदियों के रहने के कारण यहां सोशल डिस्टेंसिंग बड़ी समस्या है। ऐसे में बैरक में तैनात एक भी जेलकर्मी संक्रमित हो गया, तो पूरी बैरक में संक्रमण का खतरा हो सकता है। इसलिए डिसइंफेक्शन टनल से गुज़रते ही उसके खतरे का इंफेक्शन कम हो जाता है। जिला कारागार में बंदी कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए मास्क बनाने में भी जुटे हैं।